ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਪ੍ਰੇਸ ਰਿਲੀਜ਼ ਅਤੇ ਸਟੇਟਮੇੰਟ
कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों की मदद की आड़ में दिल्ली कमेटी ने किया लाखों रुपये का गोलमाल : सरना बंधू
कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों की मदद की आड़ में दिल्ली कमेटी ने किया लाखों रुपये का गोलमाल : सरना बंधू
Page Visitors: 2408

कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों की मदद की आड़ में दिल्ली कमेटी ने किया लाखों रुपये का गोलमाल : सरना बंधू
नई दिल्ली 30 अक्तूबर : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना व महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने कश्मीर में आई कुदरती आपदा पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कश्मीर के पीडि़तों की मुंह बोलती तस्वीर पेश करती है कि दिल्ली कमेटी की ओर से किसी भी व्यक्ति की सहायता नहीं की गई बल्कि पीडि़तों की मदद के बहाने कमेटी की करोड़ो रुपये का माल गोलमोल कर दिया गया है। 
जारी एक ब्यान में परमजीत सिंह सरना व हरविंदर सिंह सरना ने कहा कि खालसा न्यूज नामी एक संस्था ने कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर एक फिल्म बनाई है, जोकि सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में दिल्ली कमेटी प्रधआन मंजीत सिंह जी.के व महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा एख चार्टर जहाज किराये पर लेकर श्री नगर गए, जहां सिर्फ आधा घंटा ही ठहरे और बाढ़ पीडि़तों की शिकायते सुनने की बजाय अपना गुणगान करके वापिस लौट आए और किसी भी व्यक्ति की कोई फरियाद नही सुनी गई, जबकि लोग इनसे सहायता मांगते रहे। अलग-अलग ईलाकों में रहते सिखों के साथ जब खालसा न्यूज ने संपर्क किया तो सब सिखों ने यही कहा कि उनके नुक्सान की कोई भी भरपाई नहीं कर सकता, बल्कि उन्हें दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कम से कम 25 साल का और समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके घर आदि सब कुछ तबाह हो गए है औ्र उनके पास तो सर्दी में शरीर ढकने के लिए कपड़ा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी के प्रबंधकों ने पहले उत्तराखंड की त्रासदी के समय भी सहायता के बहाने गुरू की गोलक को जमकर लूटे लेकिन शायद इन्हें यह जानकारी नहीं कि गुरु की गोलक में सिख श्रद्धा से दान करते है और उस पैसे का दुरुपयोग मीठा जहर ही बनकर निकलता है। 
सरना बंधुओं ने कहा कि जो भी लंगर में परांठे भेजने की बाते की गई है, वह भी दिल्ली कमेटी प्रधान की ओ्र से दोहरे मापदंड अपनाए गए है, जोकि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि एख बार टी.वी चैनल को मंजीत सिंह जी.के अपनी बाईट देते हुए कह रहा है कि उन्होंने 25 हजार सिखों का राशन भेजा है और दूसरी बार कह रहा है कि 50 हजार लोगों का राशन भेजा और यह ब्यानबाजी भी हेराफेरी के कई शक पैदा करती है। उन्होंने कहा कि पीडि़तों को राहत उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बनती थी, लेकिन ऐसा नही हो सका। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर लंगर तैयार किया गया है, वहां गंदगी भी आम देखी जा सकती थी और देसी घी के टीन में डालडा घी डालकर लंगर तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि यह लंगर कहां व किस व्यक्ति के पास गया है, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं, क्योंकि लंगर जिस जगह पर रखा गया, उसे तो शायद पशु भी ना खाए। उन्होंने काह कि उनकी सूचना के मुताबिक लंगर बनाया तो जरूर गया, लेकिन उसकी सही संभाल न किए जाने के कारण वह खराब हो गया और फिर उशका क्या किया गया, उस बारे तो बेहतर जानकारी दिल्ली कमेटी के पदाधिकारी ही दे सकते है। 
उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी के प्रधान मंजीत सिंह जी.के जोकि हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर व पवित्र अस्थान पर बैठकर उन्हें (सरना बंधुओं) को अश्लील व ना सुनने योगय गंदी भाषा का प्रयोग किया गया, वह जी.के को ही मुबारक हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली की धरती के इतिहास उस श्री गुरु तेग बहादुर जी के साथ जुड़ता है, जिन्होंने मुगलों की कलमें पढऩे से इंकार करके अपना शीश कलम करवा दिया और कायनात ने उन्हें हिंद की चादर या धर्म की चादर के खिताब से नवाजा। उन्होंने कहा कि ऐसा पवित्र आत्मा के पवित्र अस्थान पर बैठकर अपने विरोधियों को अश्लील गालियां निकालने से साबित होता है कि जी.के अपना दिमागी संतुलन गवा बैठे है। उन्होंने कहा कि वह अरदास करते है कि दिल्ली कमेटी के प्रबंधक पूरी तरह गुरु को समर्पित होने व अहंकारी होने की बजाय निमाणे सिख होकर गुरु घर की सेवा संभाल करे। उन्होंने कहा कि जी.के की ओ्र से निकाली गई गालियां व फैले गए भ्रष्टाचार का हिसाब किताब दिल्ली की संगत जरूर लेगी। उन्होंने कहा कि जी.के के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब पर शिकायत करके जी.के से इस्तीफे की भी मांग करेंगे और कानूनी माहिरों से सलाह मशवरा करके मामला अदालत में भी लेकर जाने से गुरेज नहीं करेंगे। 

©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.