हामिद अंसारी के बयान के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में उनके कार्यकाल की तारीफ़ भी की और चुटकी भी:
मोदी ने कहा कि आपसे मेरा परिचय ज्यादा तो रहा नहीं, लेकिन जब भी मिलना हुआ, काफी कुछ आपसे जानने-समझने को मिलता था.फोटो क्रेडिट: Getty Images
1. हामिद अंसारी पर मोदी: कुछ छटपटाहट भी रही होगी, आज के बाद संकट नहीं रहेगा.
2. मोदी ने अंसारी से कहा कि एक दीर्घकालीन सेवा के बाद आज आप नए कार्यक्षेत्र की तरफ प्रयास करेंगे, ऐसा मुझे पूरा भरोसा है, क्योंकि शारीरिक रूप से आपने अपने आपको काफी फिट रखा है.
3. मोदी ने कहा कि राजनयिक के रूप में आपके कार्यकाल का बहुत सारा हिस्सा पश्चिम एशिया से जुड़ा रहा है. उसी दायरे में जिंदगी के बहुत सारे वर्ष आपके उसी माहौल में, उसी सोच में, उसी चर्चा में, बीते. वहां से रिटायर होने के बाद भी आपका ज्यादातर काम वही रहा.
4. अल्पसंख्यक आयोग हो या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हो, आपका दायरा वही रहा.
An Extract Courtesy by: INDIAN.COM: Contribution By: Press Trust of India | Updated: August 10, 2017 8:25 PM IST
Forwarded By:
Balbir Singh Sooch-Sikh Vichar Manch
http://www.sikhvicharmanch.
https://www.facebook.com/
मोदी ने कहा कि आपसे मेरा परिचय ज्यादा तो रहा नहीं, लेकिन जब भी मिलना हुआ, काफी कुछ आपसे जानने-समझने को मिलता था.फोटो क्रेडिट: Getty Images