SAD Leaders Are Trying to Threaten Him: SIT Member, IG Kunwar Vijay Pratap Singh said
आई.जी. कुंवर विजय प्रताप बोले- डराने की कोशिश कर रहे शिअद नेता, नहीं रुकेगी जांच
1. “आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि टीम किसी डर या दबाव में नहीं आने वाली है। शिअद के नेता क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कानून के अनुसार सच्चाई लोगों के सामने आएगी और इंसाफ दिलाया जाएगा।
2. बिक्रम मजीठिया के आरोपों पर आई.जी. ने कहा कि अगर कोई चाहता है तो हम लाइव भी दिखा सकते हैं कि हम क्या सवाल करते हैं और हमें क्या जवाब मिल रहे हैं। नेताओं के आरोपों का जवाब हम भी दे सकते हैं, लेकिन वे जिस स्तर पर बात कर रहे हैं, हम वहां तक नहीं जाना चाहते। एस.आई.टी. कानून के अनुसार काम कर रही है, लेकिन शिअद नेता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं”। DainikSavera
3. “IG कुंवर विजय प्रताप बोले- डराने की कोशिश कर रहे शिअद नेता, नहीं रुकेगी जांच: Publish Date: Tuesday, 19 March 2019 08:36 PM (IST)
4. SIT के सदस्य आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिअद नेता डराने की कोशिश कर रहे हैं बावजूद इसके जांच नहीं रुकेगी।
5. जेएनएन, फरीदकोट। 14 अक्टूबर 2015 को बहिबल कलां और कोटकपूरा में हुए गोलीकांड मामलों की जांच कर रही SIT के सदस्य आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिअद नेता डराने की कोशिश कर रहे हैं, बावजूद इसके जांच नहीं रुकेगी। SIT ने दावा किया कि जांच काफी हद तक मुकम्मल हो चुकी है। IG परमराज सिंह उमरानंगल और पूर्व SSP चरणजीत सिंह शर्मा की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। कोटकपूरा से शिअद के पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ को नामजद किए जाने के बाद SIT की जांच को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है।
6. शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल के आरोपों पर SIT के सदस्य IG कुंवर विजय प्रताप सिंह का कहना है कि शिअद नेता उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं। हम कानून के मुताबिक काम कर रहे हैं। बिक्रम मजीठिया के आरोपों पर आइजी ने कहा कि अगर कोई चाहता है तो हम लाइव भी दिखा सकते हैं कि हम क्या सवाल करते हैं और हमें क्या जवाब मिल रहे हैं। नेताओं के आरोपों का जवाब हम भी दे सकते हैं, लेकिन वे जिस स्तर पर बात कर रहे हैं हम वहां तक नहीं जाना चाहते। SIT भारतीय संविधान के अनुसार काम कर रही है, लेकिन शिअद नेता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
जल्द होंगी कुछ और गिरफ्तारियां:
7. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि टीम किसी डर या दबाव में नहीं आने वाली है। शिअद के नेता क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कानून के अनुसार सच्चाई लोगों के सामने आएगी और इंसाफ दिलाया जाएगा। जांच के तहत अब तक करीब 200 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। कई अहम लोगों से पूछताछ हो चुकी है। जल्द ही कुछ और व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी होगी।
ज्ञानी इकबाल सिंह ने दर्ज करवाया बयान
8. डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी मामले में तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार भाई ज्ञानी इकबाल सिंह ने SIT के पास बयान दर्ज करवा दिया है। इन बयानों के आधार पर भी जल्द कार्रवाई होगी।“ Jagran
9. “एसआईटी को डराने की कोशिश कर रहा है अकाली दल: आईजी: Harman: March 21, 2019 09:59 AM
10. फरीदकोट: बहबलकलां और कोटकपूरा में हुए गोलीकांड मामलों की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिअद नेता डराने की कोशिश कर रहे हैं, बावजूद इसके जांच नहीं रुकेगी। एसआईटी ने दावा किया कि जांच काफी हद तक मुकम्मल हो चुकी है। पूर्व आईजी परमराज सिंह उमरानंगल और पूर्व एसएसपी चरणजीत सिंह शर्मा की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। कोटकपूरा से शिअद के पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ को नामजद किए जाने के बाद की जांच को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है।
11. शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल के आरोपों पर एसआईटी के सदस्य कुंवर विजय प्रताप सिंह का कहना है कि शिअद नेता उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं जबकि हम कानून के मुताबिक काम कर रहे हैं। बिक्रम मजीठिया के आरोपों पर आई.जी. ने कहा कि अगर कोई चाहता है तो हम लाइव भी दिखा सकते हैं कि हम क्या सवाल करते हैं और हमें क्या जवाब मिल रहे हैं।
नेताओं के आरोपों का जवाब हम भी दे सकते हैं, लेकिन वे जिस स्तर पर बात कर रहे हैं, हम वहां तक नहीं जाना चाहते। एस.आई.टी. कानून के अनुसार काम कर रही है, लेकिन शिअद नेता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
12. उन्होंने कहा कि टीम किसी डर या दबाव में नहीं आने वाली है। शिअद के नेता क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कानून के अनुसार सच्चाई लोगों के सामने आएगी और इंसाफ दिलाया जाएगा। जांच के तहत अब तक करीब 200 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। कई अहम लोगों से पूछताछ हो चुकी है। जल्द ही कुछ और व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी होगी। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी मामले में तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार भाई ज्ञानी इकबाल सिंह ने उनके पास बयान दर्ज करवा दिया है। इन बयान के आधार पर भी जल्द कार्रवाई होगी”। DainikSavera
13. “Sacrilege SIT member accuses SAD chief of threatening him: Neel Kamal |TNN | Updated: Mar 21, 2019: Refuting the senior police officer’s charges, Sukhbir, who was in Barnala, said on Wednesday, “I have not ever threatened him. I had only reminded him of his duty as a SIT member…” Neel Kamal |TNN | Updated: Mar 21, 2019
14. SAD Leaders Are Trying to Threaten Him: SIT Member, IG Kunwar Vijay Pratap Singh said: आई.जी. कुंवर विजय प्रताप बोले- डराने की कोशिश कर रहे शिअद नेता, नहीं रुकेगी जांच
Highlights forwarded by: Balbir Singh Sooch-Sikh Vichar Manch
https://www.facebook.com/balbir.singh.355/posts/2113540322014393
SAD Leaders Are Trying to Threaten Him: SIT Member, IG Kunwar Vijay Pratap Singh said: आई.जी. कुंवर विजय प्रताप बोले- डराने की कोशिश कर रहे शिअद नेता, नहीं रुकेगी जांच
Highlights forwarded by: Balbir Singh Sooch-Sikh Vichar Manch
https://www.facebook.com/balbir.singh.355/posts/2113540322014393
Voice of People
SAD Leaders Are Trying to Threaten Him: SIT Member, IG Kunwar Vijay Pratap Singh said
Page Visitors: 2542