श्री अमिताभ बच्चन और 2 करोड रुपयों का मामला ?
20 जुलाई वर्ष 2004, में दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में ,विश्व प्रसिद्ध पत्रकार ,लेखक, इतिहासकार, और सिख इतिहास लिखने वाले सरदार खुशवंत सिंह जी के ऊपर लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन होने के अवसर पर, इस सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन साहब मुख्य अतिथि थे उपरोक्त किताब के लेखक सरदार खुशवंत सिंह जी के बेटे सरदार राहुल सिंह हैं । इस समारोह में जहां एक तरफ देश विदेश की प्रमुख हस्तियां शामिल हुई थी ,वही दूसरी तरफ सिख कौम की प्रमुख हस्तियों में सरदार लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा, एयर चीफ मार्शल सरदार अर्जुन सिंह ,जस्टिस सरदार आर एस नरूला ,वाइस चांसलर सरदार अमरीक सिंह ,तथा प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ महीप सिंह जी भी शामिल हुए थे, ज्ञात रहे की सरदार खुशवंत सिंह जी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में भारत के राष्ट्रपति को अपना पदम श्री पुरस्कार वापस कर दिया था ,और फिर नवंबर 1984 कत्लेआम के वक्त, जब हजारों कातिल उनके घर पर हमला करने आए ,तो वह अपनी जान बचाने के लिए एक विदेशी दूतावास में जाकर छुप गए थे । दूसरी तरफ इस समारोह में बहुत लोगों को इस बात का पहली बार पता चला की श्री अमिताभ बच्चन साहब जी की माता जी श्रीमती के तेजी कोर बच्चन भी सिख परिवार से हैं, और उनका परिवार पश्चिमी पाकिस्तान के लेलपुर से ताल्लुक रखता था और श्री अमिताभ बच्चन साहब की माताजी के पिताजी, यानी कि श्री अमिताभ बच्चन साहब के नाना साहब सरदार साहब उस वक्त के बहुत बड़े नामी बैरिस्टर थे ।अब प्रशन यह उठता है कि क्या सरदार खुशवंत सिंह किसी ऐसे व्यक्ति को अपने समारोह का मुख्य अतिथि बनाएंगे , जिसने हजारों सिखों की हत्याएं करवाई हो ,या वह हत्याकांड में शामिल रहा हो ?
दूसरा क्या ऐसे किसी समारोह में जहां पर ,नवंबर 1984 का कातिल मुख्य अतिथि बनकर आ रहा हो, वहां पर लेफ्टिनेंट जनरल सरदार जगजीत सिंह अरोड़ा ,एयर चीफ मार्शल सरदार अर्जुन सिंह ,जस्टिस सरदार आर एस नरूला, वाइस चांसलर सरदार अमरीक सिंह तथा प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ महीप सिंह शामिल हो सकते हैं ?
यह उपरोक्त सभी बहुत बड़े सिख लीडर ही उस वक्त, नवंबर 1984 के हत्यारों के खिलाफ प्रमुखता से देशभर में आगे बढ़कर जबरदस्त रात दिन संघर्ष कर रहे थे , और इनके अलावा कोई केंद्र की राजीव सरकार से लड़ने वाला नहीं था ।
नवंबर 1984 से लेकर आज तक, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी , सिख फोरम,शिरोमणि अकाली दल बादल, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली सहित दंगा पीड़ितों का मुकदमा लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील सरदार हरविंदर सिंह फुल्का ने भी आज तक श्री अमिताभ बच्चन साहब के खिलाफ नवंबर 1984 कत्लेआम का दोषी होने का आरोप नहीं लगाया । नवंबर 1984 कत्लेआम के बाद जस्टिस रंगनाथ मिश्रा जांच कमीशन , तथा जैन बनर्जी कमेटी , सहित लगभग 15 छोटी बड़ी जांच कमेटियों के आगे किसी भी पीड़ित विधवा ने कोई नामजद शिकायत या एफिडेविट दाखिल नहीं किया और ना ही किसी अदालत में कोई मुकदमा फाइल किया गया । नवंबर 1984 के बाद लिखी गई किसी भी किताब में लेखक ने ,श्री अमिताभ बच्चन जी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं लिखा नवंबर 1984 से लेकर 2004 तक सिखों की किसी भी बड़ी धार्मिक स्टेज पर श्री अमिताभ बच्चन के खिलाफ कुछ नहीं कहा गया, नवंबर 1984 कत्लेआम के बाद दिल्ली से निकलने वाले किसी भी राष्ट्रीय दैनिक अखबार में ,श्री अमिताभ बच्चन जी के खिलाफ नवंबर 1984 कत्लेआम के बारे में एक भी शब्द नहीं लिखा गया
यह सच है कि, श्री अमिताभ बच्चन साहब स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के बचपन के मित्र थे और दोनों दून स्कूल देहरादून में पढ़ते थे
सोशल मीडिया पर आज कल एक गैंग बड़ी सोची समझी साजिश के तहत, श्री अमिताभ बच्चन साहब के खिलाफ ,नवंबर 1984 के बारे में गलत अफवाह फैला रहा है और झूठी फोटो एडिट करके डाल रहा है।, मैं उन सब को खुली चुनौती देता हूं कि अगर उनके पास कोई पुख्ता सबूत हैं तो वह कोर्ट में मुकदमा करें या पुलिस थाना जाकर F. I .R लिखवाए ,
जब से श्री अमिताभ बच्चन साहब ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा साहब जी से बातचीत करके, कहां की सिख कौम ने करोना महामारी के इस दौर में बेमिसाल सेवा की है ,और मैं भी इस सेवा में अपना योगदान देना चाहता हूं ,इस पर सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा साहब ने श्री अमिताभ बच्चन जी का शुक्रिया अदा किया,
और जैसे ही यह खबर अखबारों में तथा सोशल मीडिया पर आई, तो कुछ कागजी पहलवानों ने श्री अमिताभ बच्चन के खिलाफ और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा जी के खिलाफ झूठा प्रचार करना शुरू कर दिया है । जिस का जबरदस्त विरोध करना चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ बिना देरी सखत कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए
मैं ,श्री अमिताभ बच्चन साहब जी को तथा सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा साहब जी को अपील करूंगा कि वह इस भयानक करोना महामारी के खिलाफ अपनी सेवाएं जारी रखें क्योंकि इस वक्त मानवता को आप जैसे लोगों की बहुत आवश्यकता है
लेखक
सरदार गुरचरन सिंह बब्बर
अध्यक्ष, ऑल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस
Phone 9971359517, 9312262300