रियाद। सऊदी अरब और ईरान के बीच तलखी लगातार बढ़ती ही जा रही है। सऊदी अरब की तरफ से हज के दौरान यात्रियों के लिए रियाद में किए गए इंतजामात पर सवाल उठाए हैं।
इसके बाद सऊदी अरब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान जारी करते हुए ईरान से अरब के नागरिकों के साथ किए जा रहे व्यवहार को लेकर प्रति नाराजगी जाहिर की है।
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक सऊदी अरब के अधिकारी ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे देश के खिलाफ किसी तरह की ताकत या सेना का प्रयोग करने की सोची तो इसका बुरा अंजाम भुगतने के लिए ईरान तैयार रहे।
सऊदी अरब में मक्का राजय के गवर्नर प्रिंस खालिद अल-फैजल ने इस साल की हज यात्रा हमारे खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ और बदनामी का जवाब करारा जवाब है।
आपको बताते चलें कि पिछले साल हज यात्रा के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी और इसमें हादसे में हजारों लोग घायल हो गए थे। इसके बाद हज यात्रा के इंतजाम को लेकर पूरी दुनिया में सवाल उठे थे। इस हादसे में सबसे ज्यादा मरने वालों में ईरान के लोग थे।
बुधवार शाम के बाद ईरान के शिया मुसलमानों और सऊदी अरब के सुन्नियों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है।
गवर्नर प्रिंस खालिद अल-फैजल के बयान को आधिकारी सऊदी प्रेस एजेंसी एसपीए ने जारी किया है। इस बयान में लिखा गया है कि मैं अल्लाह से उन्हें रास्ता दिखाने की दुआ करता हूं। पर अगर वो हमपर हमला करने के लिए सेना तैयार कर रहे हैं तो यह इतना आसान नहीं होने वाला है।
उन्होंने आगे लिखा कि अल्लाह की मदद से हम अपने दुश्मन को तबाह कर डालेंगे। अपनी जमीन और देश को बचाने में हम कोई कोताही नहीं बरतेंगे।
रॉयटर्स के मुताबिक किसी भी ईरानी नेता ने अरब के खिलाफ जंग छेड़ने की बात नहीं कही है। अभी तक के हालातों के मुताबिक दोनों ही देश ऐसा नहीं चाहते हैं।
Source: hindi.oneindia.com