भागपुर। जम्मू कश्मीर के उरी बेस कैंप में हुए आतंकी हमले में 18 जवानों के शहीद होने से पूरे देश गम में जूब गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने कैंडिल मार्च निकाले तो वहीं लोगों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो गई।
तस्वीर भागलपुर के मेयर दीपू भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर की है, जिन्होंने 20 सितंबर को उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडिल मार्च निकाला। इस कैंडिल मार्च में शामिल हुए लोगों के हाथों में मोमबत्तियां तो थी, लेकिन चेहरों पर गम के बजाए हंसी और ठहाकों के भाव दिख रहे थे।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से लोगों ने उनके खिलाफ अपने आक्रोश दिखाया। उरी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाले गए कैंडिल मार्च में शामिल हुए लोग हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। लोगों ने भागलपुर के मेयर और डिप्टी मेयर दोनों को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई। आपको बता दें कि 18 सितंबर को उरी में हुए आंतकी हमले में मारे गए 18 जवानों के परिजनों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है।
Source: hindi.oneindia.com