ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਖ਼ਬਰਾਂ
OMG!महिला ने शेयर की अपनी बॉडी की तस्वीर तो जाना पड़ा जेल महिला ने अपने बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिय पर शेयर की तो उसे जेल की सजा सुना दी गई।
OMG!महिला ने शेयर की अपनी बॉडी की तस्वीर तो जाना पड़ा जेल महिला ने अपने बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिय पर शेयर की तो उसे जेल की सजा सुना दी गई।
Page Visitors: 2436
OMG!महिला ने शेयर की अपनी बॉडी की तस्वीर तो जाना पड़ा जेल महिला ने अपने बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिय पर शेयर की तो उसे जेल की सजा सुना दी गई।
female bodybuilder thrown in jail after posting her muscles photo
उसपर नग्नता का आरोप लगा है। By: Bavita Published: Tuesday, January 24, 2017, 16:15 [IST] Subscribe to Oneindia Hindi नई दिल्ली। एक महिला को अपनी बॉडी दिखाना महंगा पड़ा है। महिला को अपनी मसल्स की तस्वीर शेयर करने की वजह से जेल भेज दिया गया है। मामला ईरान का जहां, जहां ईरान की रहने वाली बॉडी बिल्‍डर शिरीन नोबाहरी को जेल की सलाखों में भेज दिया गया।
शिरीन इंटरनेशनल लेवल पर बॉडी बिल्‍डर्स प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है। लेकिन अब उन्हें जेल की सजा दे दी गई है। female bodybuilder thrown in jail after posting her muscles photo दरअसल अपने मसल्स की तस्वीर शेयर करने पर शिरीन पर नग्नता का आरोप लगा है। गैर-इस्‍लामिक तरीके से सोशल साइट पर इसकी फोटो अपलोड करने की वजह से ईरान के इस्‍लामिक संगठन ने इसी नग्‍नता माना है और उन्हें सजा सुना दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक शिरीन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। जिसमें उन्होंने अपने वर्कआउट की फोटो डाली। इस फोटो में उन्होंने मसल्स दिखाया, लेकिन ईरान के कट्टरपंथियों को ये मंजूर नहीं था, जिसके बाद उन्होंने शिरीन को चेतावनी और उन पर 50 यूरो का जुर्माना लगाया। शिरीन के पास उस वक्त उतने पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने जेल जाना ही मंजूर किया। आपको बता दें कि ईरान में महिलाओं को अंतरराष्‍ट्रीय खेलों में हिस्‍सा लेने की मंजूरी है, लेकिन खेलों में हिस्‍सा लेते वक्‍त उन्हें अपना शरीर पूरी तरह से ढकने को कहा गया है।

 
©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.