ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਪ੍ਰੇਸ ਰਿਲੀਜ਼ ਅਤੇ ਸਟੇਟਮੇੰਟ
Memorandum submitted to Honourable Prime Minister Sahab regarding strong protest for Bharat Ratna Given to Narsimha Rao
Memorandum submitted to Honourable Prime Minister Sahab regarding strong protest for Bharat Ratna Given to Narsimha Rao
Page Visitors: 14

Memorandum submitted to Honourable Prime Minister Sahab regarding strong protest for Bharat Ratna Given to Narsimha Rao

MEMORANDUM
Date: 28/02/2024
माननीय श्री नरेंद्र मोदी साहब
प्रधानमंत्री
भारत सरकार
नई दिल्ली
 विषय: भारत सरकार नरसिम्हा राव को भारत रत्न का अवार्ड
देने की घोषणा वापिस ले !
मान्यवर ,
उपरोक्त विषय के संबंध में हमारा आपके समक्ष बड़ा विनम्र निवेदन यह है कि भारत सरकार ने नरसिम्हा राव को भारत रत्न का अवार्ड देने की घोषणा करके दुनिया भर के सिखों को बुरी तरह आहत किया है , नवंबर 1984 में हजारों निर्दोष सिखों का कत्लेआम करवाने में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री नरसिम्हा राव की बहुत बड़ी भूमिका थी , उस वक्त स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई साहब , माननीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी और विपक्ष के सभी बड़े सम्मानित राष्टऊीय नेता  बार-बार कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री नरसिम्हा राव से मिलने का टेलीफोन पर वक्त मांगते रहे किंतु नरसिम्हा राव ने बहुत देर के बाद मिलने का वक्त दिया इससे पहले नरसिम्हा राव का ऑफिस सारे विपक्ष के नेताओं से कहता रहा कि उनके पास अभी मिलने का वक्त नहीं है जब नरसिम्हा राव विपक्ष के नेताओं से मिले तो विपक्ष के सभी नेताओं ने नरसिम्हा राव से कहा कि स्थितियां बहुत बिगड़ गई हैं और निर्दोष सिखों का कत्लेआम हो रहा है आप फौज को तुरंत  बुलाए , इस पर नरसिम्हा राव ने विपक्ष के नेताओं से कहा नहीं-नहीं स्थितियां मेरे कंट्रोल में है और सब ठीक है जबकि उस वक्त तक पांच हजार निर्दोष  सिखों की हत्याएं करवा दी गई थी , हजारों सिख परिवार बुरी तरह जख्मी हुए , सैंकड़े गुरद्वारे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जलाएं गए, सैंकड़ों औरतों के साथ रेप किए गए, सिखों की अरबों खरबों रुपयों की संपत्ति जला दी गई और लूट ली गई, दिल्ली पुलिस उस वक्त कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री नरसिम्हा राव के हाथ में थी और दिल्ली पुलिस ने नरसिम्हा राव के आदेश पर , मारे गए सिखों की लाशें घर वालों को नहीं दी , एफ आई आर नहीं लिखी , पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया , शमशान घाटों पर सिखों की लाशों का अंतिम संस्कार नहीं किया गया , सिख धर्म के मुताबिक धार्मिक प्रक्रिया पूरी करने के लिए किसी भी गुरुद्वारा साहब से किसी भाई और  ग्रंथी साहिब को नहीं बुलाया गया था , सिखों का कत्लेआम करने वाले  तो कत्लेआम करके चले गए ,और उसके उपरांत सिखों की लाशों को कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री नरसिम्हा राव के आदेश पर इक_ा करके ट्रकों में  भर-भर कर दिल्ली के आसपास अरावली की पहाड़ियों और जंगलों में ले जाकर पेट्रोल , डीजल और केमिकल डालकर फूंक दिया था और भारत सरकार ने अब हज़ारों सिखों के हत्यारे कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न का पुरस्कार देने की घोषणा करके देश और दुनिया भर के सिखों को बुरी तरह जख्मी कर दिया है , यह भारत सरकार का बहुत ही गलत फैसला है जिसका सिख कौम जमकर विरोध कर रही है !
सिख कौम की भारत सरकार से अपील है कि वह अपनी गलती को ठीक करे और कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न का अवार्ड देने की घोषणा को वापस लें ! अन्यथा इस गलत फैसले की गूंज पूरी दुनिया में ज़ोरदार सुनाई देगी ! और विश्व भर में सिख इसका जोरदार विरोध करेंगे, जो हमारे प्यारे राष्ट्र के हित में नहीं होगा, और सिख कौम में यह एक बहुत बड़ा संदेश जाएगा की भाजपा सरकार ने हजारों सिखों की हत्याएं करवाने वाले अपराधी कांग्रेसी नेता को भारत का सबसे बड़ा अवार्ड देकर सम्मानित किया है!
धन्यवाद
गुरचरन सिंह बब्बर
  PRESIDENT
Best Regards,
Qaumi Patrika Newspaper Group
Add: 401, Pratap Bhawan, Press Area, ITO, New Delhi-110002.
Phone - 011-41509689, 9868068019, 8851707405
©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.