ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਪ੍ਰੋਗ੍ਰਾਮ ਰਿਪੋਰਟਸ
शहीद भगत सिंह सेवा दल का सालाना “मेरा रंग दे बसंती चौला २०१४” कार्यक्रम संपन्न
शहीद भगत सिंह सेवा दल का सालाना “मेरा रंग दे बसंती चौला २०१४” कार्यक्रम संपन्न
Page Visitors: 2484

शहीद भगत सिंह सेवा दल का सालाना “मेरा रंग दे बसंती चौला २०१४” कार्यक्रम संपन्न
शहीद भगत सिंह सेवा दल (पश्चिमी दिल्ली शाखा) (सामाजिक संस्था) द्वारा देश के शहीदों को समर्पित वार्षिक कार्यक्रम “मेरा रंग दे बसंती चौला २०१४” सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह संस्था पिछले बहुत सालों से लावारिस लाशों के सम्मानपूर्वक दाहसंस्कार करवाने जैसे निस्वार्थ सामाजिक कर्तव्य निभा रही है. शहीद भगत सिंह सेवा दल के पश्चिमी दिल्ली अध्यक्ष जेतिंदर सिंह सोनू जी के अनुसार उनकी संस्था शवों और मरीजों को लाने ले जाने के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान करती है और समय समय पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ब्लड-डोनेशन और हेल्थ-चैकअप कैम्प आयोजित करती रहती है.
  “मेरा रंग दे बसंती चौला २०१४” कार्यक्रम पश्चिमी दिल्ली के दिल दिल्ली हाट (जनकपुरी) में आयोजित किया गया जिसमें पंजाबी गायक अशोक मस्ती ने अपने देशभक्ति से लबरेज़ गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया. दिल्ली से उभरते पंजाबी गायक वी.आई.पी. ने भी अपने सुरीले गायन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. MRV स्कूल तथा मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के छात्रों-छत्राओं ने भी देश-भक्ति से भरपूर गानों और नृत्य से दर्शको का मन मोह लिया. बेबी-डौल डांस ग्रुप के मनमोहक नृत्य प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियाँ बजा कर अपनी ख़ुशी जाहिर की. कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ किया गया.
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक एवं भाजपा से विधायक जेतिंदर सिंह शंटी ने कार्यक्रम में शामिल जनता को संबोधित करते हुए बताया की आज इस अवसर पर संस्था के तरफ से एक और अम्बुलेंस लांच की जा रही है जिसका लोकार्पण पश्चिमी दिल्ली से माननीय सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली के अनेकों ही गणमान्य सामजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. भाजपा, कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के माननीय विधायक एवं वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे. इस अवसर पर कुछ माननीय समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया. संस्था के महासचिव हरजोत शाह सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी स्विस ऑटो एवं PMC बैंक का धन्यवाद किया.

©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.