ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਪ੍ਰੋਗ੍ਰਾਮ ਰਿਪੋਰਟਸ
माता प्रीतम कौर को भावभीनी श्रधांजलि
माता प्रीतम कौर को भावभीनी श्रधांजलि
Page Visitors: 2506

माता प्रीतम कौर को भावभीनी श्रधांजलि
नयी दिल्ली ५ अक्टूबर – शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव स. मंजीत सिंघ सरना तथा प्रभजीत सिंघ की माता और स्वर्गीय जथ्थेदार सरदारा सिंघ की धर्मपत्नी माता प्रीतम कौर का पिछले दिनों निधन हो गया था की अंतिम अरदास में संगतों को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान स. परमजीत सिंघ सरना ने कहा की माता जी की आकस्मित मृत्य से जहाँ परिवार को घाटा हुआ है वहीँ समूह पंथ को भी एक जुझारू जथ्थेदारनी से वंचित होना पड़ा है.
समागम को संबोधित करते हुए स. परमजीत सिंघ सरना ने कहा की जथ्थेदार सरदारा सिंघ एक कौम को समर्पित व्यक्ति थे और उनकी कामयाबी के पीछे माता प्रीतम कौर जी का बहुत बड़ा हाथ था. उन्होंने कहा की जथ्थेदार सरदारा सिंघ ने जिंदगी का बहुत समय अकाली मोर्चो के दौरान जेलों में ही बिताया और उनके जेल जाने के बाद माता प्रीतम कौर को सिख्ख पंथ में जथ्थेदारनी संबोधन से जाना जाता था. उन्होंने कहा की पति की गैर हाजिरी में जहाँ बच्चों की पालन-पोषण माता प्रीतम कौर के लिए चाहे मुश्किल था परन्तु फिर भी पंथक मोर्चो में अकालियों की तन, मन तथा धन से सेवा करनी अपना मौलिक कर्तव्य समझते थे. उन्होंने कहा की माता प्रीतम कौर के चले जाने से सिख्ख पंथ में जथ्थेदारनी सभ्याचार भी खत्म होता नज़र आ रहा है. उन्होंने कहा की इस परिवार के साथ उनका नाता 1960 से रहा है, आज मंजीत सिंघ सरना और प्रभजीत सिंघ सरना भी जथ्थेदार सरदारा सिंघ के नक़्शे-क़दमों पर चल कर माता जी के आशीर्वाद से कौम की सेवा कर रहे हैं.  
इस प्रकार पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाईस चांसलर डा. जसपाल सिंघ ने कहा की माता जी अपने आप में एक संस्था थे और सिख्खी का जनून उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ था. उन्होंने कहा की माता जी की शिक्षाओं के कारण ही आज उनका पूरा परिवार सिख्खी को समर्पित है. उन्होंने कहा की माता जी गुरुद्वारे के नितनेमी थे और आखिरी समय तक वह गुरु घर से जुड़े रहे. अंतिम अरदास शाह अवतार सिंघ ने की और आये हुए सज्जनों का धन्यवाद स. तलविंदर सिंघ मारवाहा ने किया.
इसी प्रकार श्रधांजलि समारोह में दिल्ली सिख्ख् गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के भूतपूर्व प्रधान स. हरविंदर सिंघ सरना, स. प्रहलाद सिंघ चंडोक, भूपिंदर सिंघ सरना, दिल्ली कांग्रेस के प्रधान स. अरविंदर सिंघ लवली, एस.एस. कोहली भूतपूर्व चेयरमैन पंजाब नेशनल बैंक, राजिंदर सिंघ चड्डा, एस.एस. सिब्बल, हरप्रीत सिंघ सुपुत्र स. इंदरजीत सिंघ चेयरमैन पंजाब एंड सिंध बैंक, स. भजन सिंघ वालिया, बलदेव सिंघ रानी बाग़, जथ्थेदार रछपाल सिंघ दिल्ली, दिल्ली कमिटी के मेंबर हरपाल सिंघ कोछड़, प्रभजीत सिंघ जीती, कुलदीप सिंघ भोगल, रविंदर सिंघ खुराना, तेजवंत सिंघ, गुरदेव सिंघ भोला, सतनाम सिंघ राष्ट्रिय यूथ प्रधान शिरोमणि अकाली दल दिल्ली तथा दमनदीप सिंघ प्रधान शिरोमणि यूथ अकाली दल दिल्ली ने भी हाजिरी दर्ज करवाई.

©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.